Lok Sabha Election 2024 India Tv CNX Survey Delhi Constituency Seats Arvind Kejriwal AAP Benefits From Opposition India Alliance


Delhi Lok Sabha Seat Opinion Poll Results: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी नीत एनडीए से भिड़ंत के लिए 26 विपक्षी दलों के साथ इंडिया गठबंधन मैदान में होंगे. जिसका मकसद बीजेपी गठबंधन NDA को आगामी लोकसभा चुनाव में मात देना है. लेकिन उससे पहले दिल्ली की सीटों पर एक ताजा सर्वे किया गया. इसमें आए नतीजे बीजेपी को परेशान कर सकती है तो वहीं, कांग्रेस और AAP के बीच दरार डालने का काम कर सकती है.
पिछले महीने की आखिरी में जारी किए गए इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में ऑवर ऑल बीजेपी की एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने का आसार है. सर्वे में एनडीए को 318 सीटें मिलते दिखाया गया है. जबकि नई बनी इंडिया अलायंस को 175 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, अन्य को 50 सीट मिलने का अनुमान है. जानें देश की राजधानी दिल्ली में  किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.
राजधानी दिल्ली में किसको कितनी सीटें?राजधानी दिल्ली की लोकसभा सीटों की बात करें तो वर्तमान में यहां की सभी सातों सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी दिल्ली में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में सात के सात सीटें जीतने में कामयाब रही है. हालांकि हाल में हुए सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को दिल्ली में दो सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. बीजेपी को यहां की सात सीटों में 5 पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है.
वहीं, दिल्ली की सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी को इससे फायदा होने का अनुमान है. AAP को पहली बार दिल्ली में लोकसभा सीट मिलने का अनुमान है. सर्वे में AAP को 2 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि उसके अलायंस पार्टनर कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलती नजर आ रही है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को इंडिया गठबंधन में शामिल होने से दिल्ली में फायदा हो सकता है.
कांग्रेस AAP को कितनी सीटें?

कुल लोकसभा सीट- 543
बीजेपी- 290
कांग्रेस- 66
AAP- 10

ये भी पढ़ें- Tripura by-election 2023: त्रिपुरा उपचुनाव के लिए CPIM, कांग्रेस, TMP ने बैठक की, बनाया जीत का प्लान



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles