Lalu Yadav : महादेव की शरण में लालू प्रसाद, हरिहरनाथ के बाद अब इस प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने जा रहे


Lalu Prasad Yadav
– फोटो : Social Media

विस्तार

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं। गोपालगंज के थावे, मुंबई के सिद्धि विनायक, सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर, पटना के बांके बिहारी मंदिर के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम का पूजा करने जा रहे हैं। कुछ ही देर में वह देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं। सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। रविवार दोपहर पटना एयरपोर्ट से वह देवघर के लिए रवाना हुए। लालू प्रसाद ने कहा कि विश्व शांति के मैं पूजा-अर्चना कर रहा हूं। रविवार को पत्नी के साथ देवघर जा रहा हूं। सोमवार को मैं बाबा भोले पर जल चढ़ाऊंगा। 

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

 I.N.D.I.A. गठबंधन से भाजपा घबरा गई है

दो दिन पहले ही राजद सुप्रीमो ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि I.N.D.I.A. गठबंधन से भाजपा घबरा गई है। सनातन धर्म के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा ढोंगी है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण विरोधी हैं। गुरु गोवलकर ने जो लिखा है बंच ऑफ थॉट में वही मोदी कर रहे हैं और मोहन भागवत भी वही कर रहे हैं।

लालू बोले- भगवान देश की स्थिति का निराकरण करेंगे

देश के हालात के सवाल पर बोले कि INDIA संगठन जो हमलोगों ने बनाया है वह बिल्कुल विजयी होगा। भाजपा ढोंगी है। भाजपा वाले पगलाया हुआ है। सबका मालिक है। भगवान देश की स्थिति का निराकरण करेंगे। परमात्मा से बड़ा कोई नहीं होता है। 

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles