शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सरकार के द्वारा बिहार के सभी विद्यालयों में तीज, रक्षा बंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व की छुट्टी रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का विरोध होने लगा। लोगों ने सरकार के इस आदेश की पुरजोर भर्त्सना की। इसके बाद सरकार ने अपने आदेश को वापस ले लिया। शिक्षकों और जनमानस के विरोध के बाद सोमवार को शिक्षा विभाग बैकफुट पर आ गई।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस कारण से चर्चा में रहे आईएएस के के पाठक
29 अगस्त को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आदेश जारी करते हुए रक्षा बंधन के दिन सरकारी स्कूलों की छुट्टी रद्द कर दी थी। रक्षा बंधन पर भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को स्कूल आने का फरमान जारी किया था। हलांकि उस दिन बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे लेकिन सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को विद्यालय आना पड़ा था। इसके अलावे दशहरा, दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ की छुट्टियां भी काट दी गई थी। शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्र के अनुसार 29 अगस्त से दिसंबर तक की 23 में से 12 छुट्टियों को समाप्त कर दिया गया था। इस बात से के के पाठक के प्रति शिक्षकों में काफी असंतोष व्याप्त हो।
सरकार ने दिया था यह तर्क
शिक्षा विभाग ने पर्व त्योहारों की छुट्टियों के काटने का दलील देते हुए कहा है कि विद्यालयों में 220 कार्यदिवसों के पूरा नहीं होने के कारण बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा, इसलिए छुट्टी काटा गया है। शिक्षकों के विरोध करने पर सीएम नीतीश कुमार ने भी के के पाठक के द्वारा छुट्टी काटने का समर्थन किया था।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बच्चों को पढ़ाने के लिए ही उन्होंने ऐसा किया है।
खगड़िया के शिक्षक ने किया था विरोध
छुट्टियों में कटौती का आदेश के बाद पहली बार रक्षाबंधन के दिन भी शिक्षक ड्यूटी पर अपने अपने विद्यालय पर पहुंचे थे। इस बात का आक्रोश शिक्षकों में देखा गया। इसी क्रम में खगड़िया में ड्यूटी कर रहे एक शिक्षक सुनील कुमार ने के के पाठक पर जमकर बोले थे। के के पाठक पर अपनी भडास निकलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें निलंबित कर दिया था।
मंगलवार को शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
शिक्षा विभाग के द्वारा खगड़िया के शिक्षक सुनील कुमार गुप्ता पर कार्रवाई के विरोध में विभिन्न शिक्षक संगठनों में आक्रोश है। शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को प्रतिशोध दिवस मनाने का ऐलान किया है।