Kerala Former CM Oommen Chandy Died Congress Mourns Death Reaction And Tributes Live Update


Oommen Chandy Death: कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का आज सुबह (18 जुलाई) को निधन हो गया है. उनके निधन के बाद केरल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन ने दुख जताया.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज उस राजा की कहानी का दुखद अंत हुआ जिसने अपने प्रेम से दुनिया में विजय पाई. उन्होंने आगे लिखा कि आज मैं बेहद दुख से यह बताना चाहता हूं कि हमारे समय के महान व्यक्तियों में से एक ओमान चांडी का निधन हो गया. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्मा में गूंजती रहेगी.
शशि थरूर ने जताया दुखकांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनके निधन के बाद एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं उनसे पिछले साल उनके जन्मदिन पर मिला था मुझे दुख है कि अब मैं उनको इस साल शुभकामनाएं नहीं दे पाऊंगा. शशि थरूर के अलावा भारतीय यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि हम केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता श्री ओमन चांडी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.
वह विकास, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के समर्थक थे. उन्होंने अपने समर्पण और करिश्मा से युवा नेताओं की पीढ़ियों को प्रेरित किया. हम उनकी आत्मा और उनके शोक संतप्त परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं.



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles