India TV CNX Poll Survey Prediction For NDA INDIA And Others Win Gujarat Bihar West Bengal Goa Uttarakhand Maharashtra


Lok Sabha Election Survey: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. विपक्षी गठबंधन INDIA बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबले के लिए पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुट गया है. इस बीच एक सर्वे किया गया, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
इंडिया टीवी-CNX पॉल ने यह सर्वे किया है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर किए गए इस सर्वे के मुताबिक, कई राज्यों में बड़ा खेला हो सकता है. आइए सर्वे के आंकड़ों से जानते हैं कि किस राज्य में किसकी चलेगी आंधी.
इन राज्यों में चलेगी बीजेपी की आंधीसर्वे के मुताबिक,गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, गोवा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राज्यों, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में एनडीए को जबरदस्त जीत मिल सकती है. इनमें वे राज्य भी शामिल हैं जहां एनडीए या बीजेपी की सरकार नहीं है. इसके अलावा, कर्नाटक में भी बीजेपी कई लोकसभा सीटें जीत सकती है, जहां हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली थी.
आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात, उत्तराखंड और गोवा की सभी सीटों पर एनडीए को जीत मिल सकती है. गुजरात की 26, उत्तराखंड की 5 और गोवा की 2 सीटों पर एनडीए को जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं, मणिपुर को छोड़कर बाकी पूर्वोत्तर राज्यों की 9 सीटों पर किए गए सर्वे में कहा गया कि सभी एनडीए को मिल सकती हैं. उत्तर प्रदेश की 80 में से 73, बिहार की 40 में से 24, महाराष्ट्र की 48 में से 24, कर्नाटक की 28 में से 20, राजस्थान की 25 में से 21 और मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर एनडीए को जीत मिलने के आसार हैं.
इन राज्यों में एनडीए को नहीं मिलेंगी ज्यादा सीटेंसर्वे के मुताबिक, कई राज्य ऐसे हैं जहां एनडीए को एक भी सीट नहीं मिलेगी या फिर बहुत कम सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में उसे काफी कम सीटें मिलने की उम्मीद है. तमिलनाडु की 39 में से 9 और पश्चिम बंगाल की 42 में से सिर्फ 12  सीटों पर ही जीत के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, केरल, पंजाब और मणिपुर की एक भी सीट एनडीए को नहीं मिलेगी.
इन राज्यों में INDIA को कम सीटें मिलने की उम्मीदसर्वे के मुताबिक, गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, गोवा, दिल्ली, पूर्वोत्तर राज्यों, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विपक्षी गठबंधन INDIA कम सीटों पर जीतते दिखाया गया है. गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर को छोड़कर पूर्वोत्तर राज्य की 9 सीटों पर किए गए सर्वे में INDIA को एक भी सीट पर जीत मिलने के उम्मीद नही है.
इन राज्यों में INDIA को मिलेगी बंपर जीतसर्वे में कहा गया कि चार राज्यों में  विपक्षी गठबंधन INDIA को बंपर जीत मिल सकती है. इनमें से कुछ राज्यों की सारी सीटें INDIA के पास जाने उम्मीद जताई गई है. तमिलनाडु की 39 में से 30 और पश्चिम बंगाल की 42 में से 30 पर INDIA को जीत मिल सकती है, सर्वे के मुताबिक, केरल की सभी 20 और पंजाब की सारी 13 सीटों पर INDIA के आसार हैं.
न एनडीए न INDIA, इन राज्यों में अन्य दलों को मिलेगी जीतसर्वे के मुताबिक, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां एनडीए और INDIA से ज्यादा अन्य दलों को ज्यादा सीटों पर जीत के आसार हैं. आंध्र प्रदेश के सभी 25 सीटें अन्य दलों को मिलने की उम्मीद है. सर्वे के आंकड़े कहते हैं कि ओडिशा की 21 सीटों में से एनडीए को 8, INDIA को जीरो और अन्य दलों को 13 सीटों पर जीत मिल सकती है. इसके अलावा, तेलंगाना की 17 सीटों पर किए गए सर्वे में एनडीए को 6, INDIA को 2 और 9 सीटें अन्य के पास जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:Manipur Violence: राहत शिविरों में परेशान हजारों मासूम और महिलाएं… विपक्षी सांसदों के दौरे के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया मणिपुर का हाल



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles