India Meteorological Department Says Light Rain With Thunderstorm Next Two Hours


Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और इसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश (Light Rain), तेज हवाएं (Gusty Wind), बादल के गरजने के साथ मौसम बदलने की संभावना है. ये अनुमान पश्चिम, उत्तर पश्चिम, दक्षिण उत्तर, दक्षिण दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) के साथ साथ रोहतक (Rohtak), चरखी दादरी, झज्झर, फरुखनगर, कोसली इलाकों के लिए भी जताया है.
वहीं दिल्ली में अधिकतम तामपान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इससे पहले दिल्ली में सोमवार शाम को आई तेज आंधी के कारण बड़ी संख्या में सभी सड़कों पर पेड़ उखड़कर गिर गए थे जिससे दूसरे दिन भी यातायात प्रभावित रहा था. सड़क पर गिरे पेड़ों की वजह से सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ा था. इस दौरान पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग से लेकर मध्य दिल्ली के आइटीओ, लुटियंस दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग से लेकर तिलक मार्ग, सिकंदरा रोड, रिंग रोड, मथुरा रोड और मंडी हाउस पर यातायात जाम हो गया था.
आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
आज आंधी बारिश के बाद मौसम काफी हद तक साफ हो जाएगा. हालांकि इसके बावजूद तापमान बढ़ने की संभावना नहीं है. आंशिक तौर पर कभी कभार बादल देखने को मिल सकते हैं. 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 6 जून तक अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री के आसपास रह सकता है.
सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस बार देश भर में बारिश (Rain) सामान्य से अच्छी होने की उम्मीद है. दक्षिण हरियाणा (South Haryana) में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. इस बार मई महीने में पिछले कई सालों की तुलना में अच्छी बारिश हुई है. ऐसे में मानसून (Monsoon) के दौरान भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण हरियाणा में 27 जून के आस -पास मानसून (Monsoon) सक्रिय हो जाएगा, जिसके बाद यहां लगातार अच्छी बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली वासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जानिए कब राजधानी में दस्तक देगा मॉनसून
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Forecast: दिल्ली में कल गरज के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं, तापमान में गिरावट आने का अनुमान



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles