नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ऐतिहासिक लाल किले के प्राचीर से 10वीं बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ परिवारजनों की बार-बार बात की। उनके जीवन की संभावनाओं पर बात की। संभावनाओं को बताते हुए प्रधानमंत्री ने हजार साल के विजन की बार-बार चर्चा की। इसके लिए आधुनिक तकनीकों के सामर्थ्य की चर्चा की। उन्होंने कि आधुनिक तकनीकों के कारण दुनिया भारत के युवाओं का लोहा मान रही है और हमें इससे 1000 साल की ताकत मिल रही है। यह बातें इसलिए मौजूं हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को उखाड़ फेंकने का एलान करते हुए बिहार से विपक्षी एकता का बिगुल फूंकने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 दिनों के अंदर दो बार कहा कि आधुनिक तकनीकों के कारण 100 साल में धरती खत्म होने वाली है।
धरती तो ज्यादा दिन रहेगी नहीं…
मोबाइल की लत को लेकर 31 जुलाई को पटना में हिंदी सेवियों के सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, “हम भी करते रहते थे। 2019 के बाद हमने देखा कि भई आपका जो यह यूज हो रहा है, अब तो पूरी धरती ही… मोबाइल का इतना तो इस्तेमाल हो रहा है…अब कितना दिन रहेगी…ज्यादा दिन तो रहेगी नहीं, धरती तो ज्यादा दिन रहेगी नहीं। जब-जब धरती खत्म हुई है, ऐसी ही टेक्नोलॉजी आई है…सबलोग उसी पर चले गए हैं…और अपना सबचीज भुलाकर इसी को याद करते रहते हैं, देखते रहते हैं…एक समय आएगा, जिसमें सब मिस कर जाएगा, एक-एक बात को भूल जाएगा। उसके बाद धरती खत्म, आदमी खत्म! यह तो आ ही रहा है। इसलिए, हमलोग एकदम बंद कर दिए हैं। आजकल देख रहे हैं कि सबलोग उसी को देखते रहता है। आप तो जानते हैं कि मोबाइल वाला चक्कर कितना चल गया है। सबको देखते हैं…बच्चा-बच्चा तक।”
हम तो जाने ही वाले हैं न जी…
7 अगस्त को बिहार म्यूजियम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार म्यूजियम आने वाले लोगों की सुविधा का विशेष रूप से ख्याल रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। मेंटेनेस का काम निरंतर एवं बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। आप सभी लोगों के हित में काम करें, हम यही चाहते हैं। हम तो 73वां साल में हैं। हमको क्या है! हम तो जाने ही वाले हैं न जी। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने यह बातें नकारात्मक नहीं बल्कि चेतावनी के अंदाज में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी के लिए चीजें सुरक्षित रखी जाएं। नई पीढ़ी के लोगों को पुरानी बातों से अवगत कराते रहें ।