Homi Ministry Denied Ashok Gehlot Claims Of Stopped His Flight Sikar Due To G 20 Summit | अशोक गहलोत के हेलिकॉप्टर को मंजूरी नहीं देने के दावे पर गृह मंत्रालय ने दिया जवाब, CM बोले


Home Ministry On Ashok Gehlot: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार (9 सितंबर) को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने हेलिकॉप्टर को अनुमति नहीं दी जाने की बात बोली थी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि गहलोत की ओर से दिए गए किसी आवेदन को अस्वीकार नहीं किया गया है. 
गृह मंत्रालय ने कहा, ”अशोक गहलोत ने दावा किया कि गृह मंत्रालय ने उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान के लिए मंजूरी नहीं दी, लेकिन सीकर जाने सहित अनुमति के लिए गहलोत की ओर से चार अनुरोध प्राप्त हुए थे. सभी को मंत्रालय ने अनुमति दी है.”
अशोक गहलोत ने दिया जवाबअशोक गहलोत ने गृह मंत्रालय के जवाब पर पलटवार किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ” कल मेरा उदयपुर से जयपुर और फिर जयपुर से सीकर यहां से निवाई हेलिकॉप्टर से जाने का कार्यक्रम था. इसके लिए हेलिकॉप्टर को एडवांस में उदयपुर से जयपुर पहुंचना था परंतु ऐसा बताया कि जी-20 के प्रोटोकॉल के कारण हेलिकॉप्टर या प्लेन तभी यात्रा कर सकते हैं जब सीएम सवार हो.” 
उन्होंने कहा,  ”हेलिकॉप्टर की उड़ान की अनुमति 10.48 AM पर ई-मेल कर मांगी गई परंतु 2.50 PM तक अनुमति नहीं मिली. वहां इंतजार कर रही जनता को जानकारी देने के लिए 2.52 PM पर ट्वीट कर ना आ पाने का कारण बताया और सांगलिया पीठ में श्री ओम दास महाराज को भी फोन कर जानकारी दी. इसके बाद 3.58 PM पर अनुमति आई परंतु तब तक मैं उदयपुर से जयपुर के लिए प्लेन से निकल चुका था फिर जयपुर पहुंचकर सड़क मार्ग से निवाई गया.”
गहलोत ने कहा, ”जी-20 के नाम पर मुझे कोई विवाद पैदा नहीं करना था. इस कारण इसकी कोई निंदा नहीं की. केवल जनता को तथ्यों की जानकारी दी थी परंतु मुझे अब दुख है कि गृह मंत्रालय ने गलत तथ्यों की जानकारी देकर जनता में भ्रम फैलाने का असफल प्रयास किया है. ”

कल मेरा उदयपुर से जयपुर प्लेन से एवं जयपुर से सीकर एवं सीकर से निवाई हेलिकॉप्टर से जाने का कार्यक्रम था। इसके लिए हेलिकॉप्टर को एडवांस में उदयपुर से जयपुर पहुंचना था परंतु ऐसा बताया कि जी-20 के प्रोटोकॉल कारण हेलिकॉप्टर या प्लेन तभी यात्रा कर सकते हैं जब CM स्वयं उसमें सवार हो।… https://t.co/owGA3oJetl
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 9, 2023

मामला क्या है?गहलोत ने शुक्रवार (8 सितंबर) को भी कहा कि उनके हेलिकॉप्टर को उदयपुर (Udaipur) से सीकर जाने की अनुमति नहीं दी गई. इस कारण उनका सीकर कार्यक्रम रद्द हो गया.  
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,‘‘आज बाबा श्री खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सांगलिया पीठ, सीकर जाने का कार्यक्रम था परंतु जी20 की बैठक के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एयरस्पेस में उदयपुर से सीकर हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण आज सांगलिया पीठ नहीं पहुंच पा रहा हूं.” 
उन्होंने आगे कहा,‘‘सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर श्री ओम दा‌स महाराज से फोन पर बात कर जानकारी दी. मैं जल्द ही सांगलिया पीठ आशीर्वाद लेने आऊंगा.’’
जी-20 कहां हो रहा है?जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को दिल्ली में हो रहा है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई नेताओं शामिल होने के लिए भारत आए हैं. 
ये भी पढ़ें- G20 Summit Dinner: ममता बनर्जी, नीतीश, केजरीवाल, अशोक गहलोत…राष्ट्रपति के डिनर में कौन होंगे शामिल और कौन नहीं? जानें



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles