गरीब रथ एक्सप्रेस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अगर आप ट्रेन से सफ़र कर रहे हैं तो यह खबर आपको पढ़नी चाहिए। यह खबर आपके लिए इसलिए भी जरूरी है कि अगर ट्रेन में सफ़र करने के दौरान आपके साथ कोई घटना हो जाय तो आपको क्या करना चाहिए, क्यों कि यह कहानी आपको सावधान करती है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जब ट्रेन का वेंडर ही अकेली युवती के साथ करने लगा छेड़खानी
ट्रेन में सफ़र कर रही एक नर्सिंग की छात्रा ने रेलवे वेंडर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में रेलवे पुलिस ने आरोपी ट्रेन वेंडर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जालंधर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस का है। पीड़िता ने मुजफ्फरपुर रेलवे थाना में आरोपी रेलवे वेंडर के खिलाफ आवेदन दिया है जिसमें उसने बताया कि वह मोतिहारी की रहने वाली है। उसने बताया कि उसके पिता बिहार पुलिस में हैं। वह जालंधर-सहरसा गरीबरथ से मुजफ्फरपुर जा रही थी। हाजीपुर से ट्रेन खुलने के बाद रेलवे का वेंडर वहां पहुंचा और उसके मोबाइल के चार्जर को चार्जिंग पॉइंट से हटाकर अपना चार्जर लगा दिया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो वेंडर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि उस वेंडर ने युवती से उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। इस क्रम में वेंडर ने कई बार उस युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत भी की और भद्दी भद्दी बातें भी कही। आवेदन के अनुसार जब युवती ने इसका विरोध किया तो वेंडर ने उसे पीटने और जान से मारने की धमकी भी दी।
यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल को दी सूचना
इस संबंध में मुजफ्फरपुर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि हाजीपुर से उसने छेड़खानी करनी शुरू की उस समय दिन के 11 बज रहे थे। किसी यात्री ने मुजफ्फरपुर रेलवे जीआरपी थाना को फोन कर इस बात की जानकारी दी कि G-1 में एक रेलवे वेंडर एक युवती यात्री के साथ छेड़खानी कर रहा है। मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी पहले से मुस्तैद थी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि जालंधर-सहरसा गरीबरथ अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से चल रही थी। ट्रेन करीब 1 बजे मुजफ्फरपुर के प्लेटफोर्म पर रुकी। ट्रेन रुकते ही पुलिस ने दोनों तरफ से घेर कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।