Election Fact Check bjp leader beaten after Lok Sabha Elections 2nd phase polling viral video of west bengal Anirban Ganguly



BJP Leader Viral Video News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो को मौजूदा लोकसभा चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक भगवा गमछा लपेटे एक शख्स को कुछ सुरक्षाकर्मी गाड़ी में बैठाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कुछ हाथ में डंडे लेकर उस शख्स पर हमला करने के उद्देश्य से आगे बढ़ते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहै है लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेताओं पर हमले हो रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया, “दूसरा चरण पूरा होने के बाद तीसरे चरण के रूझान आने शुरू अबकी बार बीजेपी तड़ीपार, गली गली में जुतो की हो रही बौछार और टीवी पर दिखा रहे है अबकी बार 400 पार.”

दूसरा चरण पूरा होने के बाद तीसरे चरण के रूझान आने शुरू अबकी बार भाजपा तड़ीपार गली गली में जुतो की हो रही बौछार और टीवी पर दिखा रहे है अबकी बार 400 पार pic.twitter.com/UY7UOykt1l
— Mahaveer jain (मेरा वोट संविधान बचाने के लिए) (@pintukirtijain1) April 26, 2024

साल 2023 में झूठे दावे के साथ वायरल हुआ था वीडियो
न्यूज चेकर ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की, जिसमें यह वीडियो साल 2021 की पाया गया. यह वीडियो साल 2021 में बीजेपी नेता अनिर्बान गांगुली पर हुए हमला का है. न्यूज चेकर ने साल 2023 में भी इस वीडियो की पुष्टि की थी. उस समय यह दावा किया जा रहा था कि मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं पर हमले हो रहे हैं.
क्या है वायरल दावे का सच?
न्यूज चेकर की पड़ताल में पाया गया कि यह वीडियो एक बांग्ला न्यूज आउटलेट के यूट्यूब पर 29 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था, जिसमें इस वीडियो को लेकर जानकारी दी गई थी. 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हुआ था. उस समय बोलपुर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफिले पर बीरभूम जिले में इलमबाजार में हमला हुआ. यह वहीं वीडियो है, जिसे फिर से वायरल किया जा रहा है.
न्यूज चेकर की पड़ताल में इंडियन एक्सप्रेस का भी हवाला दिया गया, जिसमें 30 अप्रैल 2021 को इस खबर से जुड़ी रिपोर्ट छपी थी. रिपोर्ट के अनुसार 29 अप्रैल 2021 को वोटिंग के दिन बोलपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनिर्बान गांगुली की कार पर बांस और डंडों से हमला किया गया था. उस समय अपने ऊपर हुए हमले को लेकर अनिर्बान गांगुली ने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था.
Disclaimer: This story was originally published by news cheaker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: ‘मुस्लिम करते हैं सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल’, असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कही ये बात?





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles