Eid Mubarak 2023 : पटना के गांधी मैदान में 38 हजार लोगों ने अदा की ईद की नमाज, CM नीतीश बोले- भाईचारा बना रहे


CM नीतीश कुमार ने ईद की शुभकामनाएं दी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना के गांधी मैदान में शनिवार सुबह ईद की नमाद अदा की गई। इस दौरान करीब 40 हजार लोगों ने नमाज पढ़ा। इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस दौरान बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी नजर आए। CM नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी और इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया। इससे पहले पूर्व इदैन कमिटी के सदर महमूद आलम ने CM नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंटकर एवं साफा पेश किया।CM नीतीश कुमार ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर CM ने लोगों से गले मिलकर, हाथ मिलाकर उन्हेें ईंद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम थे।

2006 से ही ईद के मौके पर हम यहां आते रहे हैं

मीडिया से बाचतीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ईद के अवसर पर मैं सभी को मुबारकबाद देता हूं। वर्ष 2006 से ही ईद के मौके पर हम यहां आते रहे हैं। पिछले दो वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हो पाया था। ईद के मौके पर यहां आकर मुझे खुशी होती है। यहां अच्छा माहौल है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles