Delhi Education Minister And Mayor Inspected MCD School Seeing Mismanagement Principal Ann


Delhi Mayor Inspected School: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और नगर निगम मेयर शैली ओबेरॉय ने सोमवार (10 अप्रैल) की सुबह वजीराबाद गांव स्थित एमसीडी के स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सफाई ठीक से न होने के कारण स्कूल की स्थिति दयनीय है. कुछ कक्षाओं में बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर हैं तो कुछ क्लासरूम के हिस्सों को कबाड़ रखने के लिए स्टोररूम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.
स्कूल की मौजूदा बेंचों की सही से साफ़-सफाई नहीं की गई है, उन पर धूल जमी हुई है. स्कूल की इस दशा को देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबरॉय ने स्कूल प्रिसिपल को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल में साफ़-सफाई से जुडी सभी समस्याओं को तुरंत ठीक किया जाए वरना अपने खिलाफ कड़ी कारवाई के लिए तैयार रहें.
मेयर ने सस्पेंड करने का दिया अल्टीमेटम
मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि स्कूल में सफाई की बदतर स्थिति यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के प्रति स्कूल प्रशासन के असंवेदनशील रवैये को दर्शाती है जिसकी हमारी सरकार में कोई जगह नहीं है. उन्होंने स्कूल के रखरखाव में लापरवाही और गंदगी को लेकर प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारी को अल्टीमेट देते हुए कहा कि वो स्कूल को जिम्मेदारी से चलाए अन्यथा निलंबन के लिए तैयार रहे.
स्कूल की दुर्दशा देख बौखलाईं मंत्री
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक कक्षा में बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर हैं. वहीं एक अन्य कक्षा में देखा गया कि उसके आधे हिस्से में पुरानी टूटी डेस्कों का अम्बार लगा हुआ है. क्लासरूम का फर्श टूटा हुआ है और एक कोने में मच्छर पनप रहे हैं.  जो डेस्क मौजूद है उसपर धूल जमी हुई है. स्कूल के शौचालय की भी बदतर स्थिति है और उसके दरवाजे भी टूटे हुए हैं. साथ ही ये भी देखा गया कि स्कूल में पीने का पानी भी मौजूद नहीं है.
आतिशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि ये एमसीडी स्कूल एमसीडी में बीजेपी के पिछले 15 सालों के शासन का परिणाम है. बीजेपी ने एमसीडी के अपने पूरे शासन में सिर्फ स्कूलों को बर्बाद करने का काम किया है. स्कूल के जर्जर कमरों, टूटे हुए डेस्क व बदहाल व्यवस्था से साफ़ है कि इतने सालों तक एमसीडी में सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi School Education: प्राइवेट स्कूल के मनमाने रवैये पर दिल्ली सरकार सख्त, बार-बार शिकायत पर रद्द होगी मान्यता



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles