Delhi Deputy CM Manish Sisodia Said Cbi Seized My Computer And Phone But We Are Not Afraid


CBI Raid at Sisodia’s House: सीबीआई की टीम 14 घंटों से अधिक समय के बाद दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर से निकली. छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “आज सुबह सीबीआई (CBI) की टीम आई थी. उन्होंने मेरे घर की तलाशी ली और मेरा कंप्यूटर व फोन जब्त कर लिया. मेरे परिवार ने उनका साथ दिया और आगे भी सहयोग करते रहेंगे. हमने कोई भ्रष्टाचार या गलत काम नहीं किया है, हम चिंतित नहीं हैं. हम जानते हैं कि सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है.”
सीबीआई की टीम आबकारी नीति में कथित घोटाले के संबंध में रेड मारने के लिए सुबह 8 बजे मनीष सिसोदिया के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी. इस मामले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर के अलावा सात राज्यों में करीब 31 स्थानों पर भी छापेमारी की है. छापेमारी को लेकर सीबीआई ने कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु सहित 31 स्थानों पर तलाशी ली है. इस दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड आदि बरामद हुए हैं. 
मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज
इस मामले को लेकर सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इनके अलावा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. वहीं सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक साजिश के आरोप लगाए हैं. सुबह सीबीआई की टीम के घर पर पहुंचने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि, “सीबीआई की टीम घर पर आई है. सीबीआई को ऊपर से नियंत्रित किया जा रहा है. हमने कुछ भी गलत नहीं किया है, हम डरते नहीं हैं.” 
दिल्ली के सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना
दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “उनके सहयोगी के घर पर सीबीआई (CBI) की छापेमारी उनके अच्छे प्रदर्शन का परिणाम थी जिसे विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है. पहले भी सीबीआई की छापेमारी हुई थी और इस बार भी कुछ नहीं आएगा. जिस दिन दिल्ली के शिक्षा मॉडल को सराहा गया और मनीष सिसोदिया की तस्वीर अमेरिका के सबसे बड़े अखबार में पहले पन्ने पर छपी, केंद्र ने मनीष के आवास पर सीबीआई भेजी है.” बता दें कि, पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था. 
ये भी पढ़ें- 
CBI Raids: मनीष सिसोदिया के घर से निकली CBI की टीम, करीब 14 घंटों तक चली छापेमारी
CBI FIR Against Sisodia: CBI की सिसोदिया के खिलाफ FIR में क्या-क्या लगाए गए हैं आरोप, एक क्लिक में समझिए मामला



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles