Delhi Cm Arvind Kejriwal stage Prayers To Oppose Manish Sisodia Arrest In Delhi Liquor Scam Case


Delhi Liqour Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल 8 मार्च को होली के दिन लगातार 7 घंटे के लिए प्रार्थना पर बैठे हैं. दिल्ली सीएम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे लगातार ध्यान करेंगे. पार्टी ने ये जानकारी दी है. 
आप मुखिया ने कहा कि वह देश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. स्कूल-अस्पताल बनवाने वालों को प्रधानमंत्री जेल भेज रहे हैं. खरबों लूटने वालों को प्रधानमंत्री गले लगा रहे हैं. वहीं, पार्टी नेताओं का कहना है कि सिसोदिया की राजनीतिक हत्या के लिए उन्हें जेल में डाला गया है.
सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध मेंआम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था.  अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा था कि सिसोदिया को उनके काम के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार उन्हें जेल भेज रही है.
आप ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप AAP ने कहा है कि सिसोदिया को जेल नंबर एक में रखकर उनकी राजनीतिक हत्या करने के लिए डाला गया है. जेल नंबर एक में सबसे खतरनाक अपराधी रहते हैं.
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा मनीष सिसोदिया को षड्यंत्र के तहत तिहाड़ जेल के 1 नंबर जेल में रखा गया है. अंडर ट्रायल को जेल नंबर 1 में नहीं रखा जाता है. यहां देश के ख़तरनाक-हिंसक अपराधियों को रखते हैं. जो एक इशारे पर हत्या कर देते हैं. BJP बताए क्या इस तरह की राजनीतिक दुश्मनी होती है?
बीजेपी ने किया पलटवारहत्या की साजिश के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने जिस तरह के आरोप भाजपा पर लगाए हैं यह उनकी घटिया मानसिकता दर्शाता है यह किस तरीके की बात वह कह रहे हैं.
सबको पता है कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अंदर आता है. हम सब ने देखा सत्येंद्र जैन किस तरह जेल के अंदर रिसोर्ट के मजे ले रहे हैं. जेल तो आप के अंदर आता है और हमने कोई षड्यंत्र नहीं रचा. यह कोर्ट का ऑर्डर था. कोर्ट के आदेश के अनुसार सब कुछ हो रहा है, पर अब आपको आपत्ति क्यों.यह भी पढ़ें
तेलंगाना सीएम की बेटी के कविता से पूछताछ करेगी ED, करीबी बिजनेसमैन पहले से रिमांड पर



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles