Delhi BJP Chief Adesh Gupta Allegation On Arvind Kejriwal And AAP Over Link With Khalistan Himachal Pradesh Election ANN | Himachal Khalistani Flags: दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता का बड़ा आरोप


Himachal Pradesh Khalistani Flags: हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के गेट पर खालिस्तानी बैनर और झंडे लगाए जाने पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. इस मामले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. अब दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने के बाद देश के अंदर खालिस्तानी गतिविधियां जिस तरह से बढ़ती जा रही हैं और उसका सीधा कनेक्शन पंजाब से निकलकर आ रहा है, वह देश के लिए खतरनाक साबित होने वाला है. 
खालिस्तानी समर्थक पार्टी है AAP – आदेश गुप्ताआदेश गुप्ता ने कहा कि, केजरीवाल की पार्टी एक खालिस्तानी समर्थक पार्टी बन चुकी है. खालिस्तान के एजेंडे पर चलने वाली सरकार आज देश के कई राज्यों में खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम दे रही है. आम आदमी पार्टी पर खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाते हुए गुप्ता ने कहा कि जो सरकार खुद खालिस्तान समर्थक हो, जिनके पूर्व नेता और आप के डॉक्टर कुमार विश्वास स्पष्ट करते हों कि अरविंद केजरीवाल की मंशा खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की है, जिनके शासित प्रदेश पंजाब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हों, ऐसी सरकार के मुंह से देश की आबरू और सुरक्षा की बातें शोभा नहीं देतीं. 
Arvind Kejriwal on 2024 Election: अरविंद केजरीवाल बोले – ‘जब तक भारत को दुनिया का नंबर-1 देश नहीं बनाता भगवान मुझे मौत ना दे’
चुनाव से पहले हिमाचल को बदनाम करने की कोशिशदिल्ली बीजेपी चीफ ने कहा कि पंजाब में केजरीवाल चुनाव से पहले खलिस्तानियों के सरगना के साथ उसके घर पर बैठकर भोजन कर रहे थे और अब जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव शुरू हो रहा है तो हिमाचल को बदनाम करने के लिए विधानसभा भवन के बाहर खलिस्तानी झंडा लगाया गया है. आदेश गुप्ता ने पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट तेज होने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि जब से आम आदमी पार्टी पंजाब में सक्रिय हुई तभी से खालिस्तानी मूवमेंट पंजाब में तेज होने लगा. 
ये संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है – दिल्ली बीजेपी चीफआदेश गुप्ता ने कहा कि, आतंकवादी पन्नू ने तो खुलेआम आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी को पंजाब चुनाव 2022 जीतने के लिए हमने विदेशी चंदा दिया है. खालिस्तानी शक्तियां अपना रंग भी दिखाने लगी. पहले पटियाला में रंग दिखाया गया और आज धर्मशाला में विधानसभा भवन की दीवार पर खलिस्तानी झंडा लगाना कोई संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है. उन्होंने कहा कि करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर विस्फोटक और पाकिस्तानी पिस्टल के साथ पकड़े गए आतंकियों की जड़ें भी पंजाब से ही थीं. पंजाब सहित देश में हो रही खलिस्तानी गतिविधियों को रोकने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें – Navneet Rana Case: सांसद नवनीत राणा को लेकर बोले महाराष्ट्र सरकार के मंत्री – धोखा देने का रहा है इतिहास, दोबारा होनी चाहिए जेल



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles