नहर का पानी शुरू करवाते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नहर विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने कनिष्ठ अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर कनिष्ठ अभियंता स्थानीय प्रखंड के पैठान कबई गांव में सिंचाई के लिए पानी शुरू करवाने गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
दरअसल, कनिष्ठ अभियंता ग्रामीणों की शिकायत पर कोसी पश्चिमी नहर के प्रवाहित पानी को स्थानीय प्रखंड के पैठान कबई गांव पानी खुलवाने गए थे, जहां के लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर पानी के रास्ते को बंद कर दिया था। इस दौरान समूह में शामिल महिला-पुरुषों ने कनिष्ठ अभियंता राजीव रंजन आजाद का मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस मामले की जानकारी कनिष्ठ अभियंता ने नेहरा ओपी पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से पानी को प्रवाहित करना बहाल कर दिया और ग्रामीणों ने उनका मोबाइल फोन वापस लौटाया।
जानकारी के अनुसार, नहर के 130वें प्वाइंट पर पानी को बांस-बल्ला लगाकर बंद किए जाने से बांध टूटने की आशंका के साथ ही बेनीपुर क्षेत्र में सिंचाई कार्यों में बाधा की आशंका उत्पन्न हो गई थी। नहर के रक्षक दलों से जानकारी मिलने पर चालू करने गए पैठान कबई गांव में कनीय अभियंता राजीव रंजन आजाद के साथ वहां के कुछ लोगों ने बदसलूकी करते हुए उन पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर नेहरा ओपी की पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और पानी को प्रवाह को वापस शुरू करवाया।
बताया जाता है कि इसी नहर के निरीक्षण में जतुका पैक टोल गांव पहुंचे मंत्री संजय झा को कनिष्ठ अभियंता ने इसकी जानकारी दी। मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए DSP बेनीपुर को ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। कनिष्ठ अभियंता राजीव रंजन आजाद के आवेदन पर नेहरा सहायक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दिए गए आवेदन में आले खां सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में जांच कर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी।