Chhattisgarh Assembly Election 2023 Vijay Baghel Vs Bhupesh Baghel BJP Fielded Candidate From Patan Seat Against Congress CM Know The Contests Between Uncle Nephew Duo


Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. राज्य में अब तक बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा टक्कर होता आया है. नवंबर या दिसंबर में संभावित चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. राज्य के चर्चित सीट और सीएम भूपेश बघेल के गढ़ पाटन से उनके भतीजे विजय बघेल को उतार कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. 
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 विधानसभा सीटें है, जिसमें से 5 सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. जबकि एक सीट पर बीजेपी काबिज है. वहीं इसमें से एक सीट पाटन का है, जिस पर चाचा-भतीजे में चुनावी जंग होना है. राज्य के सीएम ने पाटन सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मोतीलाल साहू को करीब 28 हजार वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि 2008 विधानसभा चुनाव में यहां से भतीजे विजय बघेल ने चाचा को शिकस्त दिया था. जाने दोनों का यहां कैसा प्रदर्शन रहा है.
15 वर्षों के बाद बनी थी कांग्रेस की सरकारछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कुल 90 सीटों में बीजेपी को 15 सीटें, कांग्रेस को 68 सीटें और मायावती का बीएसपी और जेसीसी गठबंधन को 5 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस का उस चुनाव में 43 फीसदी वोट शेयर मिला था. बीजेपी को 33 प्रतिशत और बीएसपी अलायंस को 6 फीसदी वोट शेयर प्राप्त हुआ था. कांग्रेस को सत्तारूढ़ बीजेपी की 15 सीटों के मुकाबले 68 सीटें जीतकर भारी जीत मिली जिसके बाद करीब 15 वर्षों के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई. 
कब-कब हुआ चाचा-भतीजे के बीच जंगछत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और उनके भतीजे विजय बघेल के बीच अब तक तीन बार विधानसभा के सीटों को लेकर जंग हो चुका है. जिसमें चाचा ने दो बार तो वहीं भतीजे ने एक बार बाजी मारी है. दोनों पहली बार  2003 में आमने-सामने हुए, जिसमें भूपेश बघेल ने विजय बघेल को करीब सात हजार वोटों से हराया था. दूसरी बार, 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने चाचा को उन्हीं के गढ़ में हराया था. जिसमें विजय बघेल को कुल 59 हजार वोट मिले थे वहीं, मौजूदा सीएम को  करीब 51 हजार वोट प्राप्त हुआ था. विजय बघेल करीब 8 हजार वोटों के अंतर से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. 2013 के चुनाव में भी दोनों के बीच टक्कर देखने को मिला था. इस चुनाव में चाचा भूपेश बघेल करीब दस हजार वोटों से विजय बघेल को हराया था.  
बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कीछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने गुरुवार ( 17 अगस्त) को अपनी पहली लिस्ट जारी की. जिसमें पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा सीट से रिश्ते में उनके भतीजे और दुर्ग सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. अभी तक दोनों के बीच बहुत कम अंतर से जीत हार के आंकड़ों को देखते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने का इशारा किया है. हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से पाटन विधानसभा सीट से कोई उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. 
ये भी पढ़ें- तो क्या वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ PM मोदी को चुनौती देंगी प्रियंका गांधी, जान लीजिए



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles