BPSC Teacher : शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट कब-कैसे आएगा, जान लें; रिजल्ट के बाद छह महीने का इंतजार संभव


BPSC Recruitment 2022
– फोटो : Social Media

विस्तार

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक परीक्षा के सारे पेपर खत्म होने के बाद अब परिणाम के संभावित तारीख भी बता दी है और साथ ही यह भी बता दिया है कि रिजल्ट के तत्काल बाद नियुक्ति नहीं हो जाएगी। आयोग ने बताया है कि परीक्षा के बाद अब क्या-क्या प्रक्रियाएं होंगी।

दस्तावेज़ सत्यापन के लिए रहना होगा तैयार 

पहले चरण में क्लास 9-10, 11-12 के परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। यह परिणाम 20 सितंबर के बाद आने की संभावना है। जबकि दूसरे चरण में  क्लास 1 से लेकर 5 तक का परिणाम जारी किया जाएगा। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल कुमार के अनुसार सभी क्लास 9-12 के उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहना होगा जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

11वीं-12वीं में जनरल का कटऑफ 50% तक  

परीक्षा एक्सपर्ट राजकिशोर दूबे का कहना है कि इस परीक्षा में  NCERT और  SCERT से ज्यादातर प्रश्न पूछे गए। जिन विषयों में आवेदन कम आए हैं, वहां सिर्फ क्वालिफाइंग अंक (40 %) ही नियुक्ति के लिए पर्याप्त होगा। उनका यह भी कहना है कि 11वीं-12वीं में जनरल कटऑफ 50% तक होगा। 9वीं-10वीं के शिक्षक के लिए जनरल कटऑफ 65 से 70 प्रतिशत तक रह सकती है। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञ एम रहमान का कहना है कि  कटऑफ 70 से 75 फीसदी तक हो सकता है। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles