BPSC Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके इन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज से, पटना हाई स्कूल में जांच


बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा ली गई 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के कागजातों का वेरिफिकेशन आज से शुरू हो गया है। आयोग ने पहले ही कह दिया था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के 9वीं, 10 वीं (माध्यमिक), 11वीं और 12वीं कक्षा (माध्यमिक) के लिए अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट का सत्यापन उसके मूल प्रमाण-पत्र के साथ 4 सितंबर से 12 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला स्तर पर किया जाना है। आयोग ने यह भी कहा कि बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन पटना मुख्यालय से करवाया जाएगा। अभ्यर्थी अपना दस्तावेज सत्यापन निर्धारित दस्तावेज का सत्यापन निर्धारित अवधि के अंदर अपने जिला मुख्यालय में करवा लें।  

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पटना हाईस्कूल में बाहर के अभ्यर्थियों की दस्तावेजों की जांच

बिहार के अभ्यर्थियों का गृह जिलों में दस्तावेजों की जांच होगी। इधर, पटना जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। राजेंद्र प्र.सिंह उ.मा.विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में इसको लेकर 50 काउंटर बनाए गए हैं। दूसरे राज्यों की अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच भी यहीं होगी। BPSC ने राजेंद्र प्र.सिंह उ.मा.विद्यालय का नाम तय किया था। वेरिफिकेशन सुबह दस से पांच बजे शाम तक होगा। शिक्षक अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए 9वीं, 10 वीं (माध्यमिक), 11वीं और 12वीं कक्षा (माध्यमिक) के लिए अलग-अलग काउंटर बनाएं गये हैं। पटना में 15 हजार 500 अभ्यर्थियों काे दस्तावेजों वेरिफिकेशन किया जा जाएगा। हर दिन 1700 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी सूचना

विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के 9वीं, 10 वीं (माध्यमिक), 11वीं और 12वीं कक्षा (माध्यमिक) के दिव्यांग अभ्यर्थियों का मेडिकल एक सितंबर से 8 सितंबर तक जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। यह बोर्ड दिव्यांगता की जांच करेगी। यदि विशेष कारणों से दिव्यांगता की जांच जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड संभव नहीं हो तो ऐसी स्थिति में वैसे दिव्यांग अभ्यर्थी IGIMS/ PMCH में अग्रसारित करेंगे।  बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन पटना मुख्यालय से करवाया जाएगा। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles