सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में बीपीएससी की ओर से अध्यापक नियुक्ति की प्रतियोगिता परीक्षा में सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल पर 28 केंद्रों पर कराचार मुक्त और शांतिपूर्ण से परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान एक बड़ी खबर सामने आई कि जिले के एक केंद्र पर एक मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक किसी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला केंद्र संख्या 1173 उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल कम इंटर कॉलेज महाराजगंज का है। जहां एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के बदले परीक्षा देने आया था। आरोपी की मुन्ना भाई की पहचान सूरज कुमार उर्फ राहुल के रूप में हुई है। वह रंजन कुमार गुप्ता की जगह पर परीक्षा दे रहा था। आरोपी मुंगेर जिले के तिल्कारु गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। दरअसल, परीक्षा के समय बायोमेट्रिक मैच नहीं कर रहा था। उसके बाद शक हुआ तो उसकी जांच की गई। उसमें पता चला कि यह तो मुन्ना भाई बनकर दूसरे के बदले परीक्षा देने आया है। उसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि महाराजगंज उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल कम इंटर कॉलेज केंद्र संख्या 1173 पर एक व्यक्ति दूसरी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। उसका नाम सूरज कुमार उर्फ राहुल कुमार है, जो रंजन कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। उसको गिरफ्तार कर अगले पांच साल तक किसी भी परीक्षा में बैठने पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिसकी जगह पर परीक्षा दी जा रही थी, उसका भी एफआईआर में नाम रहेगा। वहीं, पकड़ा गया आरोपी बार-बार अपना नाम बदल-बदल कर बता रहा है।