BJP Sambit Patra AAP MP Sanjay Singh Arrest On Delhi Liquor Policy Case


Sanjay Singh Arrest: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब नीति घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया है. आप का कहना है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई है. हालांकि, बीजेपी का कहना है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी की वजह शराब घोटाला है. आप नेता की गिरफ्तारी की बाद से ही विपक्ष बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि सरकारी एजेंसियों के जरिए विपक्ष को डराया जा रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पात्रा ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी शराब घोटाले को लेकर हुई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की नीति को घोटाला करने वाली नीति बताया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप घोटाले को लेकर जब पंजाब में कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करती है, तो उसको सही ठहराया जाता है. मगर जब उनके नेताओं पर कार्रवाई होती है, तो उसको गलत ठहराया जाता है.
झूठ बोल रहे थे संजय सिंह
संबित पात्रा ने कहा कि संजय सिंह कह रहे थे शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम नहीं है. मगर वह झूठ बोल रहे थे. उनका कहना था कि उनके घर से कुछ नहीं निकला है. अगर सच में ऐसा होता, तो फिर ईडी उनको गिरफ्तार नहीं करती. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि शराब घोटाले के सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा को संजय सिंह ने फोन किया था. उन्होंने शराब घोटाले का आरोप सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर लगाया है. 
मामले में फंसेगा कोई बड़ा आदमी: बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि संजय सिंह के यहां छापेमारी के बाद जो डॉक्यूमेंट्स बाहर आए हैं, वो आम आदमी पार्टी के बहुत ऊपर तक पहुंच रहे हैं. ये किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को फंसाएगी, जो आम आदमी पार्टी की चेन में बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा कि पहली बार पूरे विश्व में ऐसा हुआ है कि शराब को बोतलें ज्यादा बिकी, लेकिन पैसा कम आया. यह लोग कहते थे कि कानून अपना काम करेगा और अब कानून पर ही सवाल उठा रहे हैं.
संबित पात्रा ने साफ कर दिया है कि शराब घोटाले में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि संजय सिंह के साथ भी वही होने वाला है, जो मनीष सिसोदिया के साथ हुआ है. बीजेपी ने कहा है कि ना खाएंगे ना खाने देंगे और जिसने खाया है उससे निकलवा भी लेंगे. बता दें कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में अभी जेल में बंद हैं. 
ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेने वाले जेल में बंद: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी शराब घोटाले पर बात की है. रायपुर में एक कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे का तनाव देख रहे हैं. आप के उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री जेल में हैं. उन्होंने कहा कि जिस-जिस को अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते रहे वे 1 साल से जेल में हैं.
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव की रिपोर्ट, मनीष सिसोदिया पर शिकंजा, ईडी की एंट्री और फिर संजय सिंह की गिरफ्तारी… पढ़ें 14 महीने में अब तक क्या-क्या हुआ



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles