BJP Central Election Committee Meeting To Finalize Candidate For Rajasthan And Chhattisgarh Assembly Election 2023


BJP Central Election Committee Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में रविवार (1 अक्टूबर) को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जानकारी के अनुसार, बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में राजस्थान के लिए करीब 54 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई है. वहीं, राजस्थान की करीब 6 विधानसभा सीटों पर सांसदों को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर और राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची पर भी मुहर लग सकती है.
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस और बीएस येदियुरप्पा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं.
राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए पार्टी आलाकमान द्वारा बनाए गए राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, कैलाश चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप में शामिल अन्य नेता भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को लेकर होगा मंथनवहीं, छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए पार्टी आलाकमान के बनाए गए छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप में शामिल अन्य नेता मौजूद रहे.
साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनावभाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी रविवार को दिन में भी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन किया था. बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें- 2024 से पहले कांग्रेस ने अजय माकन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने बनाया कोषाध्यक्ष



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles