Bihar Weather Updates : बिहार के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट, इन जिलों के 25 लोगों ने वज्रपात से गंवाई जान


मौसम का हाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सभी जिलों में आज यानी बुधवार को बारिश के आसार हैं। इनमें से कई जिलों में कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार यानी 6 जुलाई तक पटना समेत राज्य के सभी जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इधर, बिहार में वज्रपात से पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हो गई। इनमें रोहतास में पांच, बक्सर में तीन, जहानाबाद में तीन, भागलपुर में तीन, जमुई में तीन, बांका और गया में दो, शिवहर, कैमूर, खगड़िया और औरंगाबाद में एक-एक लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों से अपने घरों से नहीं निकलने की अपील की है। 

सीएम ने किया 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से होनी वाली मौत पर शोक जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बांका में 2, बक्सर में 2, भागलपुर में 1, रोहतास में 1, जहानाबाद में 1, औरंगाबाद में 1 एवं जमुई में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु दुःखद है। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घर में रहें, सुरक्षित रहें।

खबर अपडेट हो रही है…



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles