Bihar Weather : बिहार के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, कई जगह वज्रपात का खतरा; पटना में कार पर गिरा पेड़


पटना में सड़क पर पेड़ गिरने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के कई जिलों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। लगातार बारिश ने मौसम को सुहाना जरूर कर दिया लेकिन कई इलाके में जलजमाव से लोग परेशान हो गए हैं। पटना में भी आज सुबह से ही बारिश हो रही है। लगातार बारिश और तेज हवा के कारण कई इलाके में बारिश का पानी जमा हो चुका है। कई जगह पेड़ गिरने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीर चंद्र पटेल मार्ग पर खड़ी गाड़ी पर अचानक एक पेड़ गिर गया। गनीमत थी कि गाड़ी के अंदर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस रोड पर पेड़ रहने के कारण आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। लोगों का कहना है कि लगातार बारिश से कई इलाके के जलजमाव से काफी परेशानी हो रही है। नगर निगम इस मामले को गंभीरता से ले और जल निकासी की व्यवस्था करवाएं।

25 जिले के अधिकांश भागों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने पटना समते लगभग पूरे बिहार में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है। 9 अगस्त को बिहार के 31 जिले के अधिकांश भागों में बारिश के आसार हैं। पटना के मौसम की बात करें तो आज कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन कई इलाके में जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। 

इन 31 जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश

पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के अनेक इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि घर से निकलने से बचें। किसान अपने खेत में जाने से बचें और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles