Bihar Road Accident: स्कॉर्पियो और बांस से लदे ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल


सड़क हादसे में दो की मौत और चार घायल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बिहार में गुरुवार सुबह हुए एक हादसे के बाद की स्थिति देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। स्कॉर्पियो में आगे बैठे दो लोगों के शरीर से बांस आर-पार हो गया। घटना में दो की मौत हो चुकी है। चार अन्य लोग घायल हैं। गाड़ी मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी।

मुजफ्फरपुर में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो और बांस से लदे ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो के टकराते ही तेज आवाज आई। घटना बोचहा थाना क्षेत्र के मझौली चौक की है। जहा भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगो की भिड़ जुट गई। लोगों ने मामले की सूचना बोचहा थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया। जबकि घायलों के इलाज के लिये निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। वही, स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। 

बताया जा रहा है कि मृतक सभी दरभंगा के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ियां दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। मझौली चौक पर ब्रेकर के पास बांस से लदे ट्रैक्टर के पीछे टक्कर मार दी। जिसमें स्कॅार्पियो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए  घटना में स्कॉर्पियो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 थानाध्यक्ष रंजीत  कुमार गुप्ता ने बताया कि बांस से लदे ट्रैक्टर में स्कॅार्पियो के घुस जाने दो लोगों की मौत हुई है। मृतक और जख्मी सभी दरभंगा के बताए जा रहे हैं। जो कि पटना जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। उनकी पहचान करने की कवायद की जा रही है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles