मृतक संजीत और राहुल
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के आरा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के मनभावन होटल के पास हुई है। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोइलवर थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जानकारी के मुताबिक, बिहटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी सुनील यादव के बेटे संजीत कुमार और ददन यादव के बेटे राहुल कुमार बीती शाम बिहटा से आरा आए थे। वे यहां अपने किसी दोस्त से मिलने आए थे। इसके बाद देर शाम वापस लौटने के दौरान मनभावन होटल के पास अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गया। उसके बाद दोनों को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां संजीत कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और राहुल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान राहुल ने भी दम तोड़ दिया।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक दोस्त से मिलने आरा आए थे। घर से बोल कर निकले थे कि जल्दी ही वापस लौट आएंगे। लेकिन देर रात तक वापस नहीं आए। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने किसी तरह आरा में दोस्त के यहां संपर्क किया। दोस्त ने हमें बताया कि ये लोग बहुत पहले ही निकल गए। पूरी रात हम लोग इधर-उधर पता करते रहे। लेकिन कही कोई जानकारी नहीं मिला। आज सुबह कोइलवर थाना से सूचना मिली कि इन लोगों का एक्सीडेंट हुआ है। उसके बाद हम लोग यहां पहुंचे तो देखा कि दोनों का शव पड़ा है।