Bihar Politics Union Education Minister Dharmendra Pradhan Meets Nitish Kumar Bihar May Soon Expand The Cabinet Ann


Bihar Politics: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. कल देर शाम वह पटना पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की. बंद कमरे में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र प्रधान का बिहार दौरा बहुत गुप्त तरीके से हुआ है.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद माना जा रहा है कि बिहार में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. BJP कोटे के खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को ड्रॉप किया जा सकता है और कुछ नए चेहरों को खासकर युवाओं को BJP बिहार मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, BJP विधायक श्रेयासी सिंह, नीतीश मिश्र इत्यादि को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. 
कुल छह सीटें खाली
बता दें, बिहार मंत्रिमंडल में पांच सीटें खाली रखी गई थी. मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटा दिया गया जिस कारण कुल छह सीटें खाली हो गई हैं. जदयू के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र के निधन से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. इस 1 सीट पर चुनाव की घोषणा हुई है. राज्यसभा की इस एक सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से भी हुई धर्मेंद्र प्रधान की मुलाकात
नीतीश से मुलाकात के बाद धर्मेंद्र प्रधान पटना के स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उनसे बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मुलाकात की. उस दौरान समग्र शिक्षा अभियान को लेकर हो रही परेशानियों का जिक्र विजय चौधरी ने किया है. केंद्रीय विद्यालय बिहार में खोलने के लिए बिहार जैसे राज्यों में मानकों में बदलाव करने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली में NDMC ने अवैध मांस की दुकानों पर लागतार दूसरे दिन की कार्रवाई, 22 दुकानें सील
Delhi: दिल्ली में छात्रों को राहत, अब किताबें और ड्रेस किसी खास दुकान से खरीदने को नहीं मजबूर कर पाएंगे स्कूल



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles