पटना में एग्जाम देने पहुंचे सिपाही अभ्यर्थी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली लिखित परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। रविवार को दो पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है। संभावना है कि पहले दिन ही करीब 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हों। यह 37 जिलों 529 परीक्षा केंद्रों परीक्षा का आयोजन किया गया है। गया जिले में परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया गया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे दिया था। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक हाजरी और फोटोग्राफी मिलान करके ही परीक्षा केंद्र में इंट्री दी जाएगी।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दो पाली में हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है। पहली पाली की लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होग। वहीं दूसरी पार्टी की लिखित परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को दो घंटा पहले ही पहुंचने का निर्देश दिया जा चुका है।
नकल की तैयारी कर रहे गिरोह के 4 सदस्य धराए
इधर, सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल की तैयारी कर रहे गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है। बेगूसराया और सहरसा के बाद अब समस्तीपुर में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 वॉकी टॉकी, 20 वॉकी टॉकी का एंटीना, 10 बॉकी टॉकी चार्जर, 32 ब्लूटूथ मक्खी ईयर फोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया है। परीक्षा से पहले ही पुलिस ने परीक्षा में नकल के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उजियारपुर मालती के प्रयाग सिंह के पुत्र संतोष कुमार उर्फ गुड्डू , कर्पूरीग्राम थाने के कोण बाजित पुरी के रामचंद्र सिंह के पुत्र मनीष कुमार उर्फ संतोष, दलसिंहसराय थाने के कमरांव गाव के सत्यनारायण महतो का पुत्र अंकित कुमार व रोसड़ा थाने के महरौल गांव के नागेश्वर राय के पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है।