नवविवाहिता के साथ छेड़खानी
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
पटना में एक नवविवाहिता ने उसके घर में जबरन घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने नजदीकी थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामला गौरीचक थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के द्वारा दिए गये आवेदन के अनुसार कुछ दिन पूर्व गौरीचक के हंड्रेड मुसहरी के एक युवक ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ की एक लड़की से प्रेम विवाह कर अपने घर लाया। शुक्रवार को नवविवाहिता अपने घर में अकेली थी। इस बीच घर में नवविवाहिता को अकेली देखकर गांव का ही एक युवक झूलन रविदास घर में घुस गया और उस महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। नवविवाहिता ने आवेदन में यह भी आरोप लगाया कि जब महिला ने आरोपी को ऐसा करने से मना किया, तो झूलन रविदास उसके साथ मारपीट करने लगा और जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। इस जोर जबरदस्ती के दौरान महिला जोर जोर से चीखने-चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे। लोगों की भीड़ जमा होते देख आरोपी वहां से फरार हो गया।