Bihar News LIVE : एनडीए के 40 में से 33 उम्मीदवारों का नाम फाइनल, अबतक अकेले दिखे पशुपति पारस आज करेंगे फैसला


10:21 AM, 20-Mar-2024

प्रत्यय अमृत को गृह सचिव बनाया गया

बिहार सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को गृह सचिव बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। 1991 के बैच प्रत्यय अमृत सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं। दो दिन पहले ही चुनाव आयोग के निर्देश पर सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ एस सिद्धार्थ समेत छह राज्य के गृह सचिव को हटाया गया था। 

09:34 AM, 20-Mar-2024

नालंदा में वज्रपात से अधेड़ की मौत

नालंदा में वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ की मंगलवार की रात मौत हो गई। मामले का खुलासा बुधवार की सुबह हुई। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर गांव का है। मृतक की पहचान छतरपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम लखन यादव के (48) वर्षीय पुत्र शिव कुमार यादव के रूप में की गई है।

08:49 AM, 20-Mar-2024

पप्पू यादव ने शेयर की फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

लालू-तेजस्वी से मिले पप्पू यादव, इस रणनीति पर चर्चा

महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसाद पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी से मुलाकात की। बताया जा रहा है पप्पू यादव पूर्णिया से महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर आज फोटो शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा कि अभिभावक पितातुल्य लालू जी, नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात हुई। बिहार में भाजपा को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बिहार में इंडी गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है।

08:09 AM, 20-Mar-2024

मंत्री अशोक चौधरी की बेटी लड़ सकती हैं जमुई से चुनाव

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और महावीर मंदिर न्यास  के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की बहू शांभवी चौधरी जमुई से चिराग पासवान की पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। मीडिया ने जब इस मामले में मंत्री अशोक चौधरी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनके ससुराल का फैसला है। 

07:38 AM, 20-Mar-2024
Bihar News LIVE : एनडीए के 40 में से 33 उम्मीदवारों का नाम फाइनल, अबतक अकेले दिखे पशुपति पारस आज करेंगे फैसला

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज की तारीख खास है। पहले चरण की देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी हो रही है। इसमें बिहार की चार सीटें हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। उसके हिसाब से औरंगाबाद और नवादा सीट भाजपा के पास है। जमुई लोक जनशक्ति पार्टी की पांच में से एक सीट है। गया हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर की इकलौती सीट है। इन चारों के लिए 28 मार्च तक नामांकन होना है। इसे देखते हुए और आगे की तैयारी के मद्देनजर एनडीए के दलों ने लोकसभा की 40 में से 33 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम पक्का कर लिया है। घोषणा की प्रतीक्षा आज भी होगी। इसके अलावा आज हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस के अगले कदम का भी इंतजार होगा। मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था और फिर पटना आ गए। वह अपने दो अन्य सांसदों के साथ राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने वाले थे, लेकिन देर रात तक ऊहापोह में ही रहे। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles