सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी में BDO ने अपनी ही पत्नी पर जीजा (बहनोई) संग फरार होने का आरोप लगाकार केस किया था। अब जब पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथिमिकी दर्ज करवाई तो BDO साहब बैकफुट पर आ गए। अब वह कह रहे हैं कि मेरे द्वारा अपनी पत्नी पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। वह अपनी पत्नी से बचाव के लिए बेतिया महिला थाना पहुंचे। कहा कि मेरे द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। मैं अपने आरोपों को वापस लेता हूं।
जानिए, क्या शिकायत की BDO की पत्नी ने
इधर, BDO की पत्नी ने अपने मायके बेतिया के महिला थाना पहुंच कर अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए। महिला ने कहा कि मेरे पति तथा मेरे परिजन उपहार स्वरूप मेरे ससुराल वालों को शादी के फर्नीचर, गहना, कपड़ा, गोदरेज का अलमारी, वाशिंग मशीन फ्रिज तथा नगद 10 लाख रुपए दिए थे। लेकिन, इस उपहार से भी मेरे पति तथा उनके परिजन खुश नहीं थे। दहेज में स्कॉर्पियोकी मांग की करते रहते थे। और, मेरे परिजनों के द्वारा नहीं देने पर मुझे बराबर प्रताड़ित किया जाता था। मेरी ननद, आए दिन मुझे घंटो बाथरूम में बंद कर देते थे। समय पर खाना भी नहीं देते थे। बोलते थे कि तुम्हारा भाई स्कॉर्पियो गाड़ी नहीं देगा तो हमलोग तुम्हारा जिंदगी नरक बना देंगे। नहीं तो तुम यहां से भाग जाओ।
BDO पति के आरोप से काफी मानसिक तनाव में थी
BDO की पत्नी ने कहा कि पति द्वारा लगाए गए आरोप से पत्नी काफी मानसिक तनाव में थी। वह महिला थाना बेतिया पहुंचते हैं उसकी स्थिति खराब होने लगी। स्थिति खराब होने के कारण उसे मायके वालों ने तत्काल जीएमसीएच बेतिया ले जाया गया। इधर, पत्नी की FIR की भनक लगते ही BDO बेतिया के महिला थाना पहुंच गए और अपनी शिकायत वापस ली। पुलिस से कहा कि मैं अपनी पत्नी को खुशी से अपने घर ले जाना चाहता हूं। जब मेरी पत्नी 5 तारीख को अपने बहनोई के संग घर से चली गई तो मैं अपने बचाव में प्राथमिकी दर्ज कराया था।
BDO ने कहा था- मेरी पत्नी अपने जीजा (बहनोई) के साथ फरार हो गई
BDO ने अपनी शिकायत में कहा था कि मेरी पत्नी अपने जीजा (बहनोई) के साथ फरार हो गई है। कई दिनों से दोनों के बीच अवैध संबंध थे। मैंने जब इसका विरोध किया तो पत्नी और उसके जीजा ने मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों भाग गए। इतना ही नहीं दोनों अपने साथ घर से छह लाख रुपये के जेवरात भी ले गए हैं। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और दोनों पर कड़ी कार्रवाई करें।