Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी पर कसा तंज, कहा- बेचारे को हटा दिया, डिप्टी सीएम भी नहीं बनाया


सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है। आप ही बताइए कि सुशील मोदी पहले क्या थे? आप जरा बताइए? वह यहां कब थे? जब तक साथ थे तो ठीक काम कर रहे थे। आजकल बेचारे को तो हटा दिया। हमको तो तकलीफ हुआ कि बेचरा को डिप्टी सीएम नहीं बनाया। अब आजकल रोज बोलते रहते हैं और खूब छपता है। हमको कोई मतलब नहीं है, खूब छपवाओ। नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो याद करवाते हैं कि बिहार के लिए कितना काम किया गया। हमारी बातें नहीं छपती है। आज कल तो मीडिया पर उनलोगों (मोदी सरकार) ने कब्जा कर लिया है। हमने कोई पार्टी की बात नहीं की थी। हम तो बिहार के हित में बोल रहे थे। 

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जिसको जितना अटैक करना है करने दीजिए, परवाह नहीं

भाजपा द्वारा लगातार अटैक करने के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जाने दीजिए, करने दीजिए। जिसको जितना अटैक करना है करने दीजिए। हमको कोई परवाह नहीं है। हमलोग रात दिन काम कर रहे हैं। कहीं पर कोई दिक्कत होती है तो एक-एक चीज पर बारिकी से नजर रखते हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम में लगे रहते हैं। मेरी इधर-उधर कोई दिलचस्पी नहीं है। बिहार के विकास में ही केवल मेरी दिलचस्पी है। 

मुख्यमंत्री बोले- मैंने जो कहा उसका गलत मतलब निकाला गया

इधर, मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दिए गए भाषण के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने जो कहा उसका गलत मतलब निकाला गया। मोतिहारी में विवि बनाने की चर्चा थी। मेरे कहने का मतलब बीजेपी के साथ का बिलकुल नहीं था। मेरे कहने का मतलब था कि जो काम हुआ है उसे याद रखिए। मीडिया ने जो लिखा और दिखाया उससे दुख हुआ। मीडिया वालों पर भी दबाव है। हम जो कहते हैं उसको छपने नहीं दिया जाता है। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles