हंगामा करते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी में हिंदुओं को धर्म परिवर्तन कराये जाने का मामला आया है। धर्म परिवर्तन कराने पर अल्पसंख्यकों से जुड़ी सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी के साथ लाख-लाख रुपये का ऑफर भी दिया जा रहा है। हिन्दू से इसाई धर्म अपनाने के लिए यह ऑफर है। इस लोभ में कई लोग इसाई बन भी चुके हैं। नेटवर्क कैसे काम कर रहा है, इसका खुलासा हुआ जब कुछ लोगों ने खुलकर विरोध कर दिया। लोगों ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव देने वाले लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस नेटवर्क के लोगों ने पहले एक हिंदू परिवार को इसाई बनाया और फिर उसके सहारे दूसरे लोगों को ऑफर देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।