Bihar News : हाईवे पर भीषण हादसा, तीन युवक की मौत; बाइक से छपरा जा रहे थे तीनों, तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा


पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीवान में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों बाइक से छपरा की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को रौंद दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

नितेश और छोटू की मौके पर ही मौत

घटना सराय ओपी इलाके के पासवान मोड़ के पास की है। परिजनों का कहना है कि गुरुवार सुबह आंदर थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी नितेश चौरसिया और बलईपुर गांव निवासी छोटू कुमार गोंड दोस्त के साथ बाइक से छपरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पासवान मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन तीनों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि नितेश और छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने तीनों लाशों का पोस्टमार्टम करवाया

इधर, पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने फोन पर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और लाशों को देख चीखने-चिल्लाने लगे। परिजनों का कहना है नितेश अपने दोस्तों के साथ छपरा जा रहा था। उसने कहा कि वह दो-तीन घंटे में वापस लौट आएगा। सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी लौटकर नहीं आएगा। परिजनों ने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और वाहन चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। उसकी लापरवाही से तीन लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles