Bihar News : सीवान में दिनदहाड़े बाइक शोरूम के मालिक पर जानलेवा हमला; दुकान पर बैठे थे, अपराधियों ने मारी गोली


क्राइम सीन

विस्तार

सीवान में दिनदहाड़े बाइक दुकानदार (बाइक शोरूम के मालिक) को अपराधियों ने गोली मार दी। दुकानदार की हालत गंभीर है। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव की है। शनिवार सुबह दुकानदार सौरभ सिंह अपने दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान अपराधी आए गोली मार दी। गोली लगते ही सौरभ सिंह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। सौरभ को मरा हुए समझकर अपराधी फरार हो गए। 

बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर

इधर, गोलीबारी की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) भेज दिया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार, आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। घायल का इलाज चल रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

परिजनों का कहना है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव निवासी सौरभ सिंह रोजना की तरह शनिवार सुबह भी अपने दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी आए और गोली मारकार फरार हो गए। अपराधियों ने उन्हें किस कारण से गोली मारी, यह समझ नहीं आ रहा है। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। मामले में थानेदार तनवीर आलम ने बताया कि अपराधियों ने मोटरसाइकिल दुकानदार पर जानलेवा हमला किया है। दुकानदार का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि अपराधी भाग रहे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए कई इलाके में छापेमारी चल रही है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles