विस्तार
सीवान में ओम कुर्ती मार्ट कपडा के शोरूम में अचानक आग लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने पास के एक कपड़े और एक स्टेशनरी की दूकान को भी अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि 9 बजे रात में अचानक रेमण्ड शोरूम के पास स्थित ओम कुर्ती मार्ट कपड़ा के शोरूम में आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग की तेज लपटें निकलने लगी और देखते ही देखते तीन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। इस अगलगी में दो कपड़े और एक स्टेशनरी की दूकान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना नगर थाने को दी। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तबतक एक एक कर लगभग तीन दुकानों में आग लग चुकी थी।
बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज उस दूकान में बिजली के वायरिंग का काम हुआ था और दुकान बंद करके जब दुकानदार घर गए तब अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। काफी देर तक वहां पर अफरा-तफरी मची रही। आसपास के लोगों के द्वारा भी आग बुझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक दुकानें पूरी तरह से जल चुकी थी। फिलहाल अग्निशमन ने आग पर काबू पा लिया है।
लाखों का हुआ नुकसान
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि नुकसान का कुल आंकड़ा कितना है इसकी जांच कल सुबह की जाएगी। फिलहाल आग लगने की असली वजह की जांच की जा रही है।