Bihar News: सीतामढ़ी में एक साथ तीन नए थानों का शुभारंभ, बोखड़ा पिकेट को लंबे समय के बाद मिला थाने का दर्जा


उद्घाटन करते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीतामढ़ी में तीन नए थाना का शुभारंभ किया गया है। जिले के सोनबरसा, रुन्नीसैदपुर और बोखड़ा प्रखंड में नया थाना स्थापित किया गया है। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सोनबरसा प्रखंड में पहले से कन्हौली और सोनबरसा के बाद अब नया थाना भुतही में खुल गया है। वहीं, रुन्नीसैदपुर व महिंदवारा थाने के बाद इस प्रखंड में गाढ़ा में एक नया थाना खुला है। इसके अलावा बोखड़ा में पुलिस पिकेट को थाने का दर्जा मिल गया है। 

बता दें कि एक दशक के लंबे इंतजार के बाद भुतही ओपी (पिकेट) को थाना का दर्जा मिला है। इस थाने का थानाध्यक्ष का पदभार ओपी प्रभारी प्रशिक्षु पुअनि कुमार प्रभाकर को मिला है। बताया गया कि सोनबरसा थाने के अधीन भुतही, विशनपुर गोनाही, सिंगवाहिनी, मढिया, मधेसरा, और मधेसरा पंचायत एवं कन्हौली थाना के अधीन एक मात्र कचोर पंचायत के साथ कुल तीस गांव की जिम्मेदारी भुतही थाने की होगी। थाना भवन निर्माण के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के पास जमीन चिह्नित है। फिलहाल थाने का संचालन पशु चिकित्सालय में ही होगा। 

रुन्नीसैदपुर प्रखंड में मानिकचौक ग्राम कचहरी भवन में नवसृजित गाढ़ा थाने का उद्घाटन विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रुन्नीसैदपुर थाने से अलग कर कुल सात पंचायतों के करीब 72 हजार की आबादी की सुरक्षा का दारोमदार इस पर है। इस थाने के उत्तर में डुमरा व बाजपट्टी, दक्षिण में रुन्नीसैदपुर, पूरब में नानपुर तथा पश्चिम में परसौनी थाने की सीमा लगी है।

थाने का पहला इंचार्ज पुअनि राकी कुमार को बनाया गया है। इनके अलावा एक अन्य अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार को यहां पदस्थापित किया गया है। इस थाने के लिए अधिसूचित कार्यक्षेत्र मानिकचौक (उत्तरी), मानिकचौक (दक्षिणी), मानिकचौक (पश्चिमी), कौड़िया लालपुर, प्रेमनगर, गाढ़ा व धनुषी को मिलाकर कुल सात पंचायत निर्धारित किए गए हैं।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles