सीतामढ़ी जिले के डुमरा में 14 साल के किशोर की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी जिले के डुमरा में एक 14वर्षीय किशोर की हत्या कर शव को बालू के ढेर पर फेंक दिया गया था। मामला डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा चौक का है। जहां आज सुबह करीब 6 बजे लोगो ने देखा की उसका शव बालू पर लावारिश हालात में पड़ा हुआ है। लोगों ने एकत्र होकर सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सुबह में बालू पर दिखा शव
मृतक की पहचान वार्ड नंबर 43, भीसा निवासी भूटा राय के 14 साल पुत्र जगन्नाथ राय के रूप में हुई है। जो पास के ही नगर निगम वार्ड नंबर 43 निवासी विजय राय के यहां नौकर का काम करता था। परिजनों ने बताया कि वह कल रात को भी घर नही पहुंचा तो समझे कि मालिक के यहां रह गया होगा। लेकिन, आज सुबह उसकी लाश को मृतक के चाचा घूरन राय ने देखा। जो भीसा चौक स्थित बालू के ढेर पर पड़ा हुआ था। घुरन राय ने बताया कि वह नजदीक गया तो पहचाना की उसका भतीजा है। जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। वहीं, मृतक का बड़ा भाई थाना जाकर पुलिस को बताया।
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
घटनास्थल पर डुमरा थाना की पुलिस अपने दल-बल के साथ पहुंची। जहां लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है की मृतक के गले में कटे का निशान है। साथ ही गर्दन में रस्सी बंधा हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया गया है। मृतक के चाचा ने आरोप लगाया कि वह जिसके यहां काम करता था। उसी के द्वारा हत्या की गई है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी लड़की या महिला से छेड़खानी करने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के पिता ठेला चलाकर जीवन व्यापन करते है और मृतक सिर्फ पेट भरने के लिए विजय राय के घर पानी प्लांट पर काम करता था।