पुलिस की गिरफ्त में सनकी प्रेमी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के एक शहर में एक तरफा प्रेम में पागल एक प्रेमी ने भाड़े पर पिस्टल लेकर अपनी प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचा। फिर, दनादन दो फायरिंग कर दिया। ऐसा करने के पीछे का कारण जानकार आप हैरान हो जायेंगे। यह मामला मुजफ्फरपुर जिला के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माड़ीपुर इलाके का है। आरोपी माड़ीपुर निवासी सौरभ कुमार है।
भाड़े के पिस्टल से घर पर किया फायरिंग
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि सौरव को एक लड़की के साथ छेड़खानी करने के आरोप में जेल भेजा गया था। जेल से छुटने के बाद प्रतिशोघ में छात्रा से बदला लेने के लिए वह उतावला था। इसी को लेकर उसने कुढ़नी के एक मित्र आदर्श कुमार के साथ मिलकर छात्रा के घर फायरिंग करने की साजिश रची। दोस्त ने ही भाड़ा पर एक पिस्टल का जुगाड़ भी कर दिया। फिर दोनों कुढ़नी से मुजफ्फरपुर शहर आने के दौरान कहीं साथ बैठकर पार्टी किए, और फिर माड़ीपुर पहुंच गए । रात को छात्रा के घर जाकर गाली-गलौज किया और फिर चलते चलते दो राउंड फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना मिलने पर काजी मोहम्मदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजकुमार घटनास्थल पर पहुंचे। छानबीन के क्रम में पुलिस ने घर के मेनगेट के समीप दो खोखा बरामद किया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से बातचीत की। फिर आरोपित सौरभ कुमार के घर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक चाक़ू और खोखा बरामद किया है।
23 जून को पहली बार हुआ था गिरफ्तार
आरोपी सौरभ कुमार को पुलिस ने छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में पहले भी गिरफ्तार किया था। परिजनों का कहना है कि छात्रा की शादी तय हो जाने के बाद भी सौरव उस छात्रा को परेशान कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, जब वह नहीं माना तब छात्रा के भाई ने काजी मोहम्मदपुर थाने में 23 जून को सौरव के खिलाफ लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।