घटनास्थल पर पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीवान में रोड हाइवे के किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़े एक ट्रॉली बैग में लाश मिली है। आते जाते राहगीरों की नजर जब उस ट्रॉली बैग पर पड़ी। पहले तो लोगों ने समझा कि किसी का सामान चोर वगैरह लाकर फेंक दिया है। धीरे-धीरे आसपास के लोग वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी। फिर लोगों ने बैग को खोला तो दंग रह गये। ट्रॉली बैग में लाश थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। महराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव की है।
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, 60 साल के शख्स की लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधव पुर निवासी राम पुकार के पुत्र हरे कृष्ण तिवारी के रूप में हुई है। प्रतीत हो रहा है कि हरे कृष्ण तिवारी की हत्या कर लाश को किसी ने फेंक दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों ने की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि हरे कृष्ण तिवारी की हत्या किसने और क्यों की यह समझ में नहीं आ रहा। उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। फिर से भी किसने ऐसा किया पुलिस इसकी जांच करे। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे।