Bihar News : सड़क पर पति के कपड़े फाड़े, फिर अपने उतारे; हाई वोल्टेज ड्रामा से घंटाभर NH रहा जाम, फोटो वायरल


हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH 22 पर हाई वोल्टेज ड्रामा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH 22 पर सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास मंगलवार शाम इतना कुछ हो गया कि भारी भीड़ जुट गई। कभी प्यार के नाम पर एक-दूसरे को अपनाकर पति-पत्नी बनने वाले दो शख्स की भिड़ंत दुनिया देख रही थी। सड़क पर पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा तकरीबन एक घंटा चला। पति-पत्नी के विवाद को लेकर घटनास्थल पर बेहद अजीब स्थिति इसलिए बन गया कि पहले तो पत्नी ने खींचकर पति के कपड़े फाड़ डाले और फिर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो अपने कपड़े उतार दिए। कितने उतारे, यह नहीं बताया जा सकता है। इसका फोटो-वीडियो वायरल होने पर लोग मनमानी कहानी बना रहे, इसलिए यह जानना चाहिए कि यह सिर्फ पति-पत्नी के गुस्से से क्रिएट हुआ सीन था।

घंटाभर के लिए NH22 हो गया था जाम 

हाजीपुर से मुजफ्फरपुर एवं मुजफ्फरपुर से हाजीपुर आने-जाने वाले लोग सड़क पर जुट कर पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने लगे। भीड़ पुलिस लाइन से भी निकलकर आ रही थी, क्योंकि महिला से लव-मैरिज करने वाला पति का इस जगह से रिश्ता है। किसी पक्ष ने पुलिस तक कोई शिकायत नहीं पहुंचाई, हालांकि बात थाने तक पहुंच जरूर गई। ड्रामा देखने के लिए घंटाभर तक हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया था।

सारा ड्रामा हो गया तो दोनों बाइक से निकले

इतने बड़े हंगामे की शुरुआत किस बात पर हुई, यह कोई बताने वाला नहीं। कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस लाइन के अंदर से ही दोनों झंझट करते हुए बाहर आए थे। पति-पत्नी के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद सड़क पर धीरे-धीरे बढ़ता गया और दोनों के बीच घंटाभर में बहुत कुछ हो गया। कभी महिला ताकत लगाती तो कभी पुरुष। शोर के बीच कई तरह की बातें सुनाई दे रही थीं, जिन्हें निजी कहा जाना चाहिए। लेकिन, हकीकत यह थी कि निजी बातें सार्वजनिक सड़क पर न केवल हो रही थी बल्कि गुस्से में बहुत आगे की बात भी हो गई। मारपीट की नौबत थी, लेकिन जब कपड़ा फाड़ने-उतारने का ड्रामा हो गया तो दोनों को समझ में आया कि कुछ गलत हो गया है। दोनों फिर भी नहीं समझे। लोगों ने कपड़ा फाड़ने-उतारने का सीन देखा तो समझाने लगे। काफी समझाने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles