घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक मसाला व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना कन्हौली थाना क्षेत्र के भलुआहा और सोनबरसा थाना के बीच सरेह स्थित मुशहरनिया गांव के समीप की है। गोली लगने के बाद मसाला व्यवसायी सड़क पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और आननफानन में उन्हें सीतामढ़ी अस्पताल ले गये। अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। फिलहाल परिजनों ने मसाला व्यवसायी को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। घायल मसाला व्यवसाय की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर महतो के पुत्र उमेश महतो (42) के रूप में की गई है।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं