घटना के बाद गांव में लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली में दो बेटी और उसकी मां की हत्या कर दी गई। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसे पिता ने ही की। इस सनकी शख्स ने धारदार हथियार से काटकर अपनी दो मासूम बच्ची और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी जब घर पहुंचे देखा महिला और उसके दोनों बच्चे खून से लथपथ थे। तीनों की सांसे भी थम चुकी थी। एक ही घर में तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पुलिस ने बरामद किया धारदार हथियार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि घरेलु विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। आरोपी की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव में लाल बाबू सिंह के रूप में हुई। आरोप है कि उसने धारदार हथियार से काटकर अपनी पत्नी और दो बेटी की हत्या कर दी। पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार को बरामद कर लिया है।
आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में विवाद की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना था कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से परेशान था। आशंका है कि इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ। विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में बदल दिया। इसके बाद आरोपी ने पत्नी और दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।