Bihar News: रेलवे लाइन के पास बरामद हुआ युवक का शव; वायरल वीडियो ने मामला और उलझा दिया; पुलिस जांच में जुटी


वायरल हुए वीडियो का स्क्रीनग्रैब
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बिहार की मोतिहारी पुलिस पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र प्रसाद मौत मामले का खुलासा करने में जुटी थी कि एक और नया मामला सामने आ गया है। जहां गुरुवार को रेलवे लाइन के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव मिलने के कुछ देर बाद इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पांच लोगों पर अपनी हत्या करने का आरोप लगा रहा है। वीडियो में कह रहा है कि यह पांच लोग मिल कर मेरी हत्या कर देंगे। मैं रेलवे लाइन के नीचे से छिप कर वीडियो बना रहा हूं। मेरे मरने के बाद सभी को फांसी की सजा देना। वीडियो सामने आने के बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने सिकरहना एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा-रक्सौल रेलखंड के सरेह में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने मृतक की पहचान गुआबारी वार्ड नंबर नौ के निवासी इरशाद (20) के रूप में की है। मृतक की मां के बयान पर कुंडवा चैनपुर थाना में अप्राकृतिक मौत का मामला (यूडी केस) दर्ज हुआ है।

मरने से पहले सोशल मीडिया पर डाला विडियो

इरशाद ने ट्रेन की चपटे में आने से पहले एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जो उसकी मौत के बाद काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने गांव के ही पांच व्यक्तियों वसीयत, सनाउल्लाह, कबीर, अंसारुल और बसीर का नाम लिया है जिनपर उसने उसे मार देने का आरोप लगाया है।

मां ने बताया मानसिक रूप से था बीमार

मृतक इरशाद की मां अनवरी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार था। घटना से पहले उसने घर में हल्ला हंगामा किया था, और रेलवे लाइन की तरफ भागने लगा। मैंने उसे रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका। इसी बीच ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसने मरने से पहले एक वीडियो बना कर गांव के कुछ लोगों का नाम लिया है जो सभी निर्दोष हैं। उसका इससे कोई लेना देना नहीं है।

एसपी ने किया जांच टीम का गठन

इरशाद की मौत से पहले जारी किया गया विडियो सामने आने के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सिकरहना एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है। मृतक की मां का कहना है कि उसका बेटा मासिक रूप से बीमार था। फिर भी जांच कराई जा रही है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles