Bihar News : यहां लाशें छिपाई जाती हैं; अब महिला-बच्चे की सड़ी-गली लाश मिली, यहां पहले मिला था पुरुष का शव


घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीतामढ़ी में एक नकाबपोश महिला और बच्चे की सड़ी गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना पुपरी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर बैरबा मौजे की है। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह से चर्चे किए जा रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

ऐसे मिली लाश की जानकारी

लाश की जानकारी तब मिली जब स्थानीय लोग भैंस चराने के लिए घटनास्थल की तरफ गये थे। इसी दौरान लोगों ने काफी बदबू महसूस किया। उत्सुकतावश जब लोग पास गए तब लोगों की नजर महिला की लाश पर पड़ी। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। घटना स्थल पर छोटे बच्चे का पैंट, चप्पल भी बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान वहां एक चार साल के बच्चे का भी शव बरामद हुआ। मृत महिला नकाब पहने हुई है। पास में ही महिला का चप्पल भी है।लोगों का अंदाज़ा है कि किसी ने दूर से लाकर महिला की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंक दिया है। इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की जार ही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 

दो वर्ष पहले इसी जगह मिली थी युवक की लाश 

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो वर्ष पहले भी इस जगह पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी। बाद में उसकी शिनाख्त हो गई। घटनास्थल पर प्रशिक्षु एसपी दीक्षा एवम पुपरी थाने के एसआई राम विनय पासवान घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस अपने आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। इधर, क्षेत्र के लोगों में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और मामले की जांच करें। 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles