Bihar News : मोतिहारी में PFI के दो एक्टिव मेंबर गिरफ्तार, NIA की टीम ने छापेमारी कर पकड़ा


NIA की टीम दोनों संदिग्धों को चकिया थाने में रखकर पूछताछ कर रही है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मोतिहारी में NIA की टीम ने छापेमारी कर PFI के दो एक्टिव मेंबर को गिरफ्तार किया है। NIA दोनों को मोतिहारी के लिए चकिया थाने में दोनों से पूछताछ कर रही है। दोनों की निशानदेही पर टीम अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही है। दरअसल, NIA को गुप्त सूचना मिली थी कि पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया के दो संदिग्ध सदस्य चकिया इलाके में छिपकर रह रहे हैं। इसके बाद NIA की दो सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर सारी जानकारी दी। इसके बाद एसपी ने चकिया थाना के सहयोग से थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी में छापेमारी की। 

PFI मेंबर के बाद से देसी कट्टा भी बरामद

पुलिस टीम की मदद से NIA ने  PFI के दो एक्टिव मेंबर 20 वर्षीय शाहिद रेजा और मो कैफ को गिरफ्तार किया है। शाहिद के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। टीम ने दोनों को थाने में रखा है। NIA और चकिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र से दो PFI के सदस्य की गिरफ्तारी का एसपी कांतेश मिश्रा ने पुष्टि किया है। एसपी ने बताया कि अहले सुबह दो PFI के सदस्य को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इससे चकिया थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है।

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles