लक्ष्य कुमार सिंह की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुशासन का दावा भागलपुर में नेशनल हाइवे पर क्षत-विक्षत होकर घिसटता नजर आया तो मोतिहारी में सड़क पर छलनी किया गया। मोतिहारी में कोचिंग जा रहे दसवीं के छात्र को बाइक सवार दो युवकों ने रोका और कुछ बात करने के बाद सीने पर दो और सिर में एक गोली मार दी। मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। छात्र के परिजन 12 किलोमीटर दूर से पहुंच गए, उसके बाद पुलिस पहुंची। परिजनों ने कहा कि पांच किलोमीटर दूर से पुलिस को आने में इतना वक्त लगना बता रहा है कि पुलिस अपराध रोकने में तो असफल है ही, अपराधियों तक पहुंचना भी जरूरी नहीं समझती। परिजनों के साथ आसपास के लोग भी पुलिस के रवैए से बिफरे हुए हैं।
अपराधियों ने सीने पर दो और सिर में एक गोली मारी
परिजनों का कहना है कि लक्ष्य कृष्णा नगर अपने फुआ के घर पर रह कर मधुबन में दसवी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। इसी बीच वह आज सुबह अपने साइकिल से कोचिंग जा रहा था, इसी बीच कृष्णा नगर पूल के पास बाइक पर सवार दो अपराधी पहले रोक कर उससे बात की। फिरअचानक गोलीबारी करने लगे। अपराधियों ने लक्ष्य को तीन गोली मारी। इसमें दो सीना में और एक सिर में लगी। गोली लगते ही अपराधी फरार हो गए। इधर, गोली लगने के साथ ही लक्ष्य की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सोशल मीडिया पर लक्ष्य की फोटो वायरल होने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को लगी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे।
मधुबन पुलिस पर परिजनों लगाया यह आरोप
मृतक लक्ष्य के भाई अंकित सिंह ने मधुबन थाना पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के घंटो बाद पुलिस पहुंची। परिजनों का आरोप है कि 12 किलोमीटर की दूरी तय कर हम लोग पहुंच गए। लेकिन, पांच किलोमीटर की दूरी तक करने में पुलिस को घंटो समय लग गया, उस जगह पर यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार वहा गोली चली है और लोगो की जान गई है। मामले में पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का कारण पता नहीं चला है। दसवीं कक्षा का छात्र था, उससे किसी की क्या दुश्मनी है इसकी जांच करायी जा रही है।