Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के कारण पुलिसकर्मियों ने रोकी एंबुलेंस, घंटे भर तड़पता रहा मासूम


फतुहा में फंसी रही एंबुलेंस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में एक बार फिर से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के कारण मौत से जंग लड़ रहे मासूम के एंबुलेंस को करीब घंटे भर रोककर रखा गया। मासूम के परिजन गुहार लगाते कि बच्चा बेहोश है, सही समय पर इलाज नहीं मिला तो वह मर जाएगा। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और एंबुलेंस को रोककर रखा। मासूम के परिजनों का कहना है कि फतुहा के एक निजी अस्पताल से उस बच्चों को लेकर पटना के अस्पताल में ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर सभी गाड़ियो को रोक दी। 

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मासूम की मां पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाती

घटना फतुहा थाना इलाके के रेलवे ओवर ब्रिज के पास की है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा से इथनॉल फैक्ट्री का उद्घाटन कर वापस राजधानी लौट रहे थे। उनका काफिले को जाने में किसी तरह की त्रुटि न हो, इसके लिए पुलिसकर्मी ने सभी गाड़ियों को रोक दिया। इसी में एक एंबुलेंस भी फंस गया। मासूम बच्चे की मां पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाती रही। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस को जाने दिया जाए। लेकिन, उनकी बातों को अनसुनी कर दी गई। हालांकि, इस मामले में पटना के ट्रैफिक एसपी ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसका ख्याल रखें। वहीं भाजपा इस मामले को लेकर बिहार सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है। 

एक महीना पहले भी ऐसा ही हुआ था

करीब एक माह पहले भी ऐसा ही हुआ था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अगस्त की शाम गंगा पथ का निरीक्षण करने जा रहे थे। उनके काफिले के लिए पुलिसकर्मियों ने एक एंबुलेंस को रोक दिया गया था। उस वक्त भी मरीज के परिजन एंबुलेंस को नहीं रोकने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजरने के एंबुलेंस को काफी देर तक रोका गया और जब नीतीश कुमार का काफिला गुजर गया। उसके बाद एंबुलेंस को वहां से छोड़ा गया था।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles