भाई ने जिंदा बहन की अर्थी सजा दी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया में एक बार फिर से एक भाई ने अपनी जिंदा बहन की अर्थी निकाली। बहन की गलती केवल इतनी थी कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। लड़की मार्कशीट लेने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। भाई को जब पता चला वह गुस्से से बौखला गया। उसने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन की कुश की अर्थी सजाई। इसके बाद अर्थी लेकर पूरा गांव घूमा। कुश की अर्थी पर बहन की तस्वीर भी लगा रखी थी। अर्थी लेकर वह श्मशान घाट पहुंचा और वहां पर उसका दाह संस्कार किया। प्रशांत सिंह ने कहा कि उसकी बहन के इस कदम से उसके परिवार की काफी बदनामी हुई है।