Bihar News: माता सीता की जन्मस्थली का होगा सौंदर्यकरण, सीएम नीतीश कुमार ने किए 72.47 करोड़ रुपये आवंटित


माता सीता के जन्मस्थली पुनौरा धाम का होगा सौंदर्यकरण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज होने के बाद एक बार सीएम नीतीश कुमार को माता सीता की जन्मस्थली की याद आई है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में माता सीता की जन्मस्थली के सौंदर्य के लिए 72.47करोड़ रुपये आवंटित किए है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सीएम की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर निर्माण के आसार 50-50 प्रतिशत है।  क्योंकि पिछली बार भी विधान सभा चुनाव से पहले जानकी नवमी के अवसर पर पहुंचे सीएम नीतीश ने खुले मच से 55 करोड़ रुपये से माता सीता के जन्मस्थली की विकास की बात कही थी। यहां तक कि अभियंताओं के द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण और विकास को लेकर स्ट्रेचर भी बना लिया गया था। लेकिन पांच साल बीत जाने के बावजूद अब तक मंदिर का निर्माण नहीं सका। इसलिए सीएम का फैसला चुनावी वादा लग रहा है।

मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद खुशी की लहर

एक बार फिर पुनौरा धाम के विकास के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद जिलेवासियों में हर्ष है। पुनौरा धाम में सुविधाओं के विकास और सौंदर्यीकरण से यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कैबिनेट से पास योजना में स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करने की बात कही गयी है। योजना को आगामी 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है जिससे की जिले में एक तीर्थस्थल के साथ बेहतर पर्यटक स्थल विकसित हो सके। 

सीता वाटिका और लव-कुश वाटिका का भी होगा निर्माण

योजना के अनुसार प्राप्त 72.47 करोड़ रुपये की राशि से पुनौरा धाम को विश्वस्तरीय सुविधा से लैश और सुसज्जित किया जाएगा। इसके तहत कॉलम युक्त कोलोनेड परिक्रमा पथ का निर्माण, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास किया जाएगा। मंदिर परिसर में सुदंर वास्तुशिल्प से सुंदर दीवारें होंगी। मंडप और आंतरिक सड़क का निर्माण किया जाएगा। मंदिर में आने वाले स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अत्याधुनिक पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

थ्री डी एनिमेशन शो का भी होगा निर्माण

मंदिर परिसर में मां सीता पर आधारित थ्रीडी एनिमेशन शो का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही डिस्प्ले कियोस्क और पाथ वे भी बनाया जाएगा। बच्चों के लिए अलग से प्ले एरिया डेवलप किया जाएगा। जिससे बच्चें खेल-खेल में मां सीता के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। वहीं, पूरे मंदिर परिसर में बेहतर भित्त चित्र, कला, मूर्तिकला एवं अन्य कलात्मक कार्य किए जाएंगे। जिससे की पर्यटक आकर्षित हो। इन कलाओं के माध्यम से मां सीता के जीवन की भी जानकारी होगी। साथ ही लैंडस्केपिंग और थिमेटिक गेट भी बनाएं जाएंगे।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles